गोरखपुर, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं इसके संबद्ध महाविद्यालयों में आज आयोजित विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से सम्पन्न हुईं। छात्रों और छात्राओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने परीक्षा प्रक्रिया को सफल बनाया।
प्रथम पाली में कुल 1610 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जिनमें 405 छात्र और 1205 छात्राएं सम्मिलित थीं। वहीं, द्वितीय पाली में 2545 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें 574 छात्र और 1971 छात्राएं शामिल रहीं। तृतीय पाली में आज कोई परीक्षा निर्धारित नहीं थी। कुल 4155 परीक्षार्थियों में से 28 अनुपस्थित रहे, जिनमें 10 छात्र और 18 छात्राएं थीं। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने जानकारी दी कि पंजीकृत परीक्षार्थियों की कुल संख्या में छात्राओं का अनुपात अधिक रहा, जो 3176 थी, जबकि छात्रों की संख्या 979 थी।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने आज कला संकाय भवन में संचालित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी की और परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित पर्यवेक्षकों, कर्मचारियों और अन्य अधिकारियों से संवाद किया और परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए उनकी सराहना की।
आज की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय और नियमों के अनुसार सुचारू रूप से संपन्न हुईं। सभी केंद्रों पर व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रहीं।
इसके अतिरिक्त,विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि दिनांक 4 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली परीक्षाएं अब 8 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएंगी। छात्रों को इस बदलाव से अवगत कराया जा रहा है, और परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय