West Bengal

बीरभूम के कांकड़तला थाने के ओसी को हटाया गया, बालू खदान को लेकर बमबाजी का मामला

पुलिस

बीरभूम, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले के कांकड़तला थाना क्षेत्र में अवैध बालू खदान से लेनदेन को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाया। इस घटना के चलते कांकड़तला थाने के ओसी पूर्णेंदु बिकाश दास को रातों-रात क्लोज कर दिया गया। मंगलवार रात को उन्हें इस संबंध में नोटिस दिया गया। उनकी जगह दुबराजपुर के सीआई शुभाशीष हालदार को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को कांकड़तला के जमालपुर इलाके में अजय नदी से अवैध रूप से बालू खनन के पैसों के बंटवारे को लेकर दो गुटों के बीच बमबाजी हुई। इस झड़प में शेख सक्तार अली नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी एक टांग काटनी पड़ी। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, इस मामले में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें घायल शेख सत्तार भी शामिल है। हालांकि, वह अभी अस्पताल में भर्ती है, जबकि अन्य आरोपितों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि अजय नदी से अवैध रूप से लंबे समय से बालू निकाला जा रहा था। इस काम में उज्जवल कादरी और स्वप्न सेन मुख्य रूप से शामिल थे। उनके बीच पैसों के बंटवारे को लेकर विवाद बढ़ा और हिंसा का रूप ले लिया। पुलिस ने मंगलवार को खयाराशोल से स्वप्न सेन को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि स्वप्न ने इस आरोप को खारिज किया है। इस घटना को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने सख्त रुख अपनाया है और इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top