HEADLINES

दिल्ली विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ बनाए गए पर्यवेक्षक

जानकारी की कॉपी

नई दिल्ली, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली भाजपा विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

बुधवार को भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए आज विधायक दल की बैठक होगी। इसके लिए सांसद रविशंकर प्रसाद और पार्टी सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। ये दोनों आज शाम होने वाली विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि 20 फरवरी को दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह होना है। 27 साल के बाद भाजपा की सरकार दिल्ली में बनने जा रही है। शाम तक दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम से भी पर्दा उठ जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top