Jharkhand

रामगढ़ में चुनाव से पहले आब्जर्वर ने जवानों को दिए दिशा-निर्देश

पुलिस पदाधिकारी को संबोधित करते एसपी
मीटिंग में शामिल पुलिस केजवान
जवानों को दिशा निर्देश देते अधिकारी

रामगढ़, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के मतदान से पहले सोमवार को सामान्य पर्यवेक्षक देवव्रत दास और पुलिस पर्यवेक्षक चंदन कुमार ने जवानों को दिशा-निर्देश दिए। पर्यवेक्षकों ने जवानों को बताया कि चुनाव बेहद अहम है। इसलिए चुनाव में किस तरीके से पोलिंग पार्टी की सुरक्षा करनी है।

यह भी बताया गया कि मतदान कक्ष में किसी भी वोटर को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा बूथ के 100 मीटर के दायरे में किसी भी व्यक्ति को मोबाइल के उपयोग करने की अनुमति नहीं दी गई है। चुनाव आयोग के द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप कार्य करने की बात कही गई। साथ ही ट्रैफिक जवानों को यह बताया गया कि स्ट्रांग रूप के बाहर सड़क पर किसी भी स्थिति में जाम की स्थिति पैदा ना हो।

इस मौके पर डीडीसी रोबिन टोप्पो के अलावा उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, डीएसपी हेडक्वार्टर चंदन वत्स, एसडीपीओ रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद, एसडीपीओ पतरातु पवन कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top