गोपेश्वर, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले की थराली नगर पंचायत के अध्यक्ष पद को अनारक्षित किए जाने पर स्थानीय लोगों ने नाराज़गी जताई है। नगर पंचायत क्षेत्र के कुछ प्रतिनिधियों ने गुरुवार को जिलाधिकारी के माध्यम से शहरी विकास निदेशक को ज्ञापन भेजकर इस सीट को ओबीसी के लिए आरक्षित करने की मांग की है। ज्ञापन में प्रेम सिंह, सुरेंद्र सिंह, जय शंकर और भुवन चंद्र ने कहा है कि थराली नगर पंचायत क्षेत्र में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के मतदाताओं की संख्या अधिक है। ऐसे में यह सीट ओबीसी के लिए आरक्षित की जानी चाहिए थी। उन्होंने आरोप लगाया कि इस निर्णय में बहुसंख्यक मतदाताओं के हितों की अनदेखी की गई है। ज्ञापन के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि इस फैसले पर पुनर्विचार कर थराली नगर पंचायत की सीट को ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित किया जाए।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल