Uttar Pradesh

अमेरिका में राहुल गांधी के आरक्षण विरोधी बयान को लेकर ओबीसी मोर्चा करेगा प्रदेश भर में आंदोलन : नरेंद्र कश्यप

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नरेंद्र कश्यप

-ओबीसी और दलितों के आरक्षण के विरोध में रहा है गांधी परिवार

गाजियाबाद, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । अमेरिका में राहुल गांधी के आरक्षण विरोधी बयान को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश भर में आंदोलन करेगा। ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष व प्रदेश के राज्यमंत्री नरेंद कश्यप ने यह ऐलान एक प्रेम कांफ्रेंस में किया। उन्हाेंने गांधी परिवार को आरक्षण विरोधी बताया। कहा कि नेहरू जब प्रधानमंत्री थे, तो उन्होंने आरक्षण का विरोध किया था और इतना ही नहीं नेहरू ने ये भी कहा था कि आरक्षण वाले नौकरी पा जाएंगे तो सरकारी सेवा की क्वालिटी खराब हो जाएगी।

नेहरू ने ओबीसी आरक्षण के लिए गठित काका कालेलकर कमीशन की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। उन्होंने कहा कि जब इंदिरा गांधी आई, तो उन्होंने भी ओबीसी आरक्षण पर रोक लगाकर रखी। जब देश ने उनको सजा दी, जनता पार्टी की सरकार बनी, तब मंडल आयोग बना। लेकिन फिर कांग्रेस आ गई और मंडल कमीशन की रिपोर्ट ठंडे बस्ते में डाल दी गई। इसके बाद राजीव गांधी ने भी अपनी सरकार में ओबीसी को आरक्षण नहीं मिलने दिया। ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी आजादी के बाद से ओबीसी और दलित आरक्षण के विरोध में रही है।

नरेंद्र कश्यप ने कहा कि इसका सबसे बड़ा उदाहरण है जब नेहरू सरकार ने रिपोर्ट तैयार की तो उसमें आरक्षण की नीति को दबाने का काम किया गया। जाे सरासर गलत था। इसके साथ ही जब इंदिरा गांधी आई तो उन्होंने भी आरक्षण विरोधी नीतियों का ही समर्थन किया और राहुल गांधी ने भी इसको लेकर कोई सकारात्मक सोच नहीं दिखाई थी। अमेरिका में जिस तरीके से राहुल गांधी ने इंटरव्यू में बातचीत के दौरान छात्र-छात्राओं को संदेश देते हुए कहा कि जब उनका समय आएगा यानी राहुल गांधी का इशारा था कि जब उनकी सरकार आएगी तो ओबीसी, दलितों के आरक्षण को खत्म करने का फैसला लेंगे।

नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि राहुल गांधी ने जिस तरीके से कांग्रेस के मंसूबों और अपनी दिल की बातों को इंटरव्यू में कहा है, वह बता रहा है कि राहुल गांधी और पूरा गांधी परिवार किस तरीके से चुनाव में अपने विरोधियों को साथ लेकर मोदी और भाजपा सरकार पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगा रहा था, जबकि यह राहुल गांधी और उनके परिवार की पुरानी सोच है। नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि गांधी परिवार आज भी इस मानसिकता के साथ है और वह दलित व ओबीसी वर्ग का विरोधी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव विनोद तावड़ेकर ने इस मानसिकता का खुलकर विरोध किया है।

कश्यप ने कहा कि जिस तरीके से राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी दलित और ओबीसी समाज को वोट लेने के समय इस्तेमाल करती है और फिर आरक्षण को लेकर उसका मुंह बंद रहता है, यह अब उत्तर प्रदेश में नहीं चलेगा। उन्होंने कहा है कि पार्टी के ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी के निर्देश पर अब प्रदेश भर में जिला और मंडल स्तर पर कांग्रेस की पोल खोलने का कार्यक्रम किया जाएगा।

नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि राहुल गांधी की सोच और दिल में आज भी गांधी परिवार के तरह ही दलितों और ओबीसी समाज के लिए वही धारणा है, जो उनके पिता और दादी रखती थीं। उन्होंने कहा ओबीसी समाज अब चुप नहीं रहेगा। कांग्रेसियों ने जिस घटिया मानसिकता का प्रदर्शन बीते चुनाव में किया था और अब उनके नेता अमेरिका में जाकर इस तरीके की बयानबाजी कर रहे हैं, उससे साफ होता है कि राहुल गांधी के मस्तिष्क में वही पुरानी सोच आज भी है। नरेंद्र कश्यप ने कहा कि मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लेकर भी कांग्रेस ने सदैव दलित और ओबीसी समाज के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। प्रेस वार्ता में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, भाजपा नेता पप्पू पहलवान, मनोज यादव,राजेश गुप्ता, विजय धामा, सौरभ जयसवाल मंत्री प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top