कानपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत “ओ” लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं “सीसीसी” कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए पिछड़ा वर्ग के आर्थिक रूप कमजोर युवक एवं युवतियाें से आनलाइन आवेदन मांगा है। विभाग ने आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त निर्धारित की है। यह जानकारी गुरुवार को जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कानपुर नगर बीर पाल ने दी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं योजना का लाभ लेने के लिए विभाग की वेबसाइट backwardwelfare.gov.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर जाकर 11 जुलाई से 5 अगस्त 2024 तक आनलाइन आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत अन्य पिछड़े वर्ग के ऐसे बेरोजगार युवक एवं युवतियों जिनके अभिभावक की समस्त श्रोतों से वार्षिक एक लाख रुपये है और शैक्षिक योग्यता इन्टरमीडिएट (10+2) है एवं जिनकी अधिकतम उम्र 35 वर्ष हो और जो विभाग द्वारा संचालित ओ लेवल एवं सी.सी.सी. कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, ऐसे आवेदक उक्त वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते हुए हार्ड कापी दाे प्रतियों में मय संलग्नकों (यथा-आय, जाति, आधार कार्ड, हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट की अंकतालिका की प्रति) के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय, विकास भवन कानपुर नगर के कक्ष संख्या -9 में उपलब्ध कराएं।
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल / मोहित वर्मा