Chhattisgarh

धमतरी : मताधिकार का प्रयोग करने दिलाई जाएगी शपथ

मतदान को लेकर जागरूकता रैली निकालते हुए शहर के रंगकर्मी आकाशगिरी गोस्वामी व अन्य।

धमतरी, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाताओं को शपथ दिलाई जाएगी।

इस आयोजन में चुनाव के दौरान मतदान के महत्व के बारे में भी लाेगों को जागरूक किया जाएगा। मतदान को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर लगातार शहर के रंगकर्मी आकाशगिरी गोस्वामी व उनकी टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक अन्य माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हर वर्ष 25 जनवरी को देशभर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस बार 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। आयोग ने शनिवार को अवकाश वाले कार्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों को 24 जनवरी को सुबह 11 बजे शपथ दिलाने के निर्देश दिए हैं। वहीं जहां शनिवार को अवकाश नहीं है, वहां 25 जनवरी को इसका आयोजन किया जाएगा।

बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी के विद्यार्थियों द्वारा युवा छात्रों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वीप के निर्देशानुसार महाविद्यालय के प्राचार्य डा विनोद कुमार पाठक के निर्देश पर स्वीप कैम्पस एंबेसडर द्वारा युवा छात्रों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान युवा छात्रों को फार्म-छह भरकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए प्रेरित किया गया और फार्म-छहभरने एवं वोटर हेल्पलाईन एप की जानकारी दी गई। युवा छात्रों को शत-प्रतिशत मतदाता सूची में पंजीयन कराने एवं आगामी निर्वाचनों में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई।

इस अवसर पर स्वीप एंबेसडर अनुराग जैन, किरण सिन्हा, संकेत कुमार साहू, अपर्णा शर्मा, सोनम साहू, यूथ रेडक्रास के स्वयंसेवक प्राध्यापक पंकज जैन, कोमल प्रसाद यादव, कृष्ण कुमार देवांगन, जितेन्द्र मानकर, आकांक्षा मरकाम उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top