नाहन, 29 सितंबर (Udaipur Kiran) ।महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रविवार को सिरमौर के जिला मुख्यालय नाहन में पोषण अभियान के तहत जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने मुख्य अतिथि शिरकत की। इस शिविर में लगभग 300 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिशुओं और गर्भधात्री माता को समुचित मात्रा में पोषाहार मिलना चाहिए इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिन्हें सही परिप्रेक्ष्य में कार्यान्वित करने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से शिशुओं और गर्व धात्री गर्भधात्री महिलाओं को आंगनबाड़ी केदो के माध्यम से समुचित मात्रा में पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाया जा रहा है उन्होंने कहा कि कुपोषण का शिकार बच्चों और माता पर हमें विशेष ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कुपोषण और एनीमिया के विरुद्ध सभी संबंधित विभागों को अभियान चलाना चाहिए उन्होंने कहा कि पोषाहार की सही जानकारी देने के लिए सभी शिक्षण संस्थानों आंगनबाड़ी केदो और पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाएं जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को पोषाहार योजना की जानकारी प्राप्त हो सके ।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर