
कोरबा, 08 मार्च (Udaipur Kiran) । कोरबा नगर निगम सभापति का चुनाव शनिवार को हुआ। वार्ड के पार्षद नूतन सिंग ठाकुर सभापति चुने गए।
मिली जानकारी अनुसार 1 बजे नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें बीजेपी की ओर से नूतन सिंह ठाकुर, हितानंद अग्रवाल और निर्दलीय से अब्दुल रहमान ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के खाद वाेटाें की गिनती की गई जिसमें 33 वोट नूतन सिंग ठाकुर , 18 वोट हितानंद अग्रवाल और अब्दुल रहमान को 16 वोट मिले। सबसे अधिक वाेट हासिल करने के बाद पार्षद नूतन सिंग ठाकुर काे सभापति चुना गया।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
