Uttar Pradesh

सेवा और रोजगार के समन्वय का क्षेत्र है नर्सिंग : प्राची यादव

*महायोगी गोरखनाथ विवि में ‘नर्सिंग में सेवा और रोजगार के विभिन्न अवसर’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन

गोरखपुर, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संकाय में मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत शनिवार को ‘नर्सिंग में सेवा और रोजगार के विभिन्न अवसर’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी प्राची यादव ने नर्सिंग सेवा और रोजगार के समन्वय का क्षेत्र है और इसमें आगे बढ़ने की अनेक संभावनाएं हैं।

प्राची यादव ने कहा कि नर्सिंग एक महान पेशा है जिसमें समर्पण, करुणा और उच्च गुणवत्ता वाली रोगी देखभाल के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता की आवश्यकता होती है। वर्तमान समय में कुशल नर्सों की मांग पहले से कहीं अधिक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का अनुमान है कि 2035 तक वैश्विक स्तर पर 12.9 मिलियन नर्सों की जरूरत होगी। यह जरूरत नर्सों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाने का एक बड़ा अवसर प्रस्तुत करती है। उन्होंने परंपरागत नर्सिंग पेशे के साथ हीनर्सिंग में उभरते रुझान के बारे में भी बताया। प्राची यादव ने कहा कि नर्सिंग के क्षेत्र में टेलीहेल्थ एवं एआई जैसी प्रौद्योगिकी का आगमन होने से इसमें रोजगार के अवसर और अधिक बढ़ेंगे। व्याख्यान में नर्सिंग कॉलेज की सभी शिक्षिकाये एवं जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्राएं उपस्थित रहीं।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top