Uttar Pradesh

नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथलैब में छापा मारकर किया सील

जिले के कांठ, कुंदरकी व बिलारी में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम, क्लीनिक व पैथलैब सील

मुरादाबाद, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को जिले के कांठ, कुंदरकी व बिलारी में अवैध रूप से संचालित हो रहे नर्सिंग होम, क्लीनिक व पैथलैब में छापा मारकर सील कर दिया। सील किए गए सभी संस्थाओं का मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण नहीं था। वहीं कुछ स्थानों पर तमाम झोलाछाप स्वास्थ्य विभाग की टीम के आने की सूचना पर ताला लगाकर फरार हो गए।

ठाकुरद्वारा सीएचसी अधीक्षक और नोडल अधिकारी डॉ. राजपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ कांठ में स्योहारा रोड पर स्थित केजीएन एसके नर्सिंग होम पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान नर्सिंग होम में सर्जरी के बाद भर्ती मिली दो महिलाओं को कांठ सीएचसी में शिफ्ट किया गया। सीएमओ कार्यालय में पंजीकरण न होने के कारण नर्सिंग होम सील कर दिया गया।

वहीं कुंदरकी के गांव मोहनपुर में संचालित एक पैथोलॉजी लैब पर छापा मारकर सील कर दिया गया है। डिप्टी सीएमओ डॉ. नरेंद्र चौधरी ने बताया कि गांव मोहनपुर में संचालित इंडियन पैथोलॉजी लैब के सम्बंध में आईजीआरएस पर शिकायत हुई थी। इसके बाद कार्रवाई करते हुए इस लैब को सील कर दिया गया है। इस लैब का कोई पंजीकरण नहीं था। डॉ. नरेंद्र ने बिलारी के प्राइमरी हेल्थ क्लीनिक को भी सील किया है। टीम को देखकर कई स्थानों पर क्लीनिक व लैब संचालक एवं झोलाछाप अपने संस्थान पर ताला लगाकर फरार हो गये। विभाग ने उस पर पर नोटिस लगा दिए।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top