शिक्षण संस्थान,पंचायत व निजी खेल संस्थान कर सकते हैं आवेदन
चंडीगढ़, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार ने प्रदेश में ओलंपिक, एशियाई तथा कॉमनवेल्थ खेलों के लिए नए खिलाड़ियाें को तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए राज्य सरकार ने शुक्रवार को खेल नर्सरी योजना 2025-26 को जारी कर दिया है।
योजना के तहत स्थापित नर्सरियों में अंतरराष्ट्रीय मानदंडों को ध्यान में रख कर खिलाड़ियाें को प्रशिक्षित किया जाएगा। सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार काे जानकारी दी कि सरकार ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकारी, निजी शिक्षण संस्थानों, पंचायत एवं निजी खेल संस्थानों से खेल नर्सरी स्थापित करने के लिए आवेदन मांगे हैं। इन संस्थानों में केवल ओलंपिक, एशियाई व कामनवेल्थ खेलों में सम्मिलित खेलों के लिए ही खेल नर्सरियां खोली जाएंगी। इच्छुक संस्थान विभागीय वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।
प्रवक्ता ने बताया कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक विजेता को 2.5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
