Jharkhand

रामगढ़ में बढ़ेगी महिला लखपति किसानों की संख्या : डीसी

बैठक में शामिल डीसी
बैठक में शामिल अधिकारी

रामगढ़, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ में महिला लखपति किसान पहल को लेकर शनिवार को डीसी चंदन कुमार ने जिला समाहरणालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया । इस दौरान बैठक में सर्वप्रथम डीपीएम जेएसएलपीएस रीता सिंह के जरिये महिला लखपति किसान की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के संबंध में हुए कार्यों की जानकारी दी गई। इसके बाद उनके जरिये रामगढ़ जिले में महिला लखपति किसानों की संख्या बढ़ाने को लेकर कार्य योजना के संबंध में जानकारी दी गई।

बैठक में डीसी के जरिये जिले में महिला लखपति किसने की संख्या बढ़ाने को लेकर डीपीएम जेएसएलपीएस को कृषि एवं अन्य संबद्ध विभागों तथा पशुपालन, मतस्य प्लान, उद्यान आदि के साथ समन्वय करते हुए महिला किसानों को एक साथ कई क्षेत्रों में कृषि करने और अपने आमदनी बढ़ाने को लेकर कार्य करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता के जरिये जिले के अलग-अलग क्षेत्र में क्लस्टर चिन्हित कर मटर, स्वीट कॉर्न, मशरूम केज फार्मिंग, अंडा उत्पादन आदि की दिशा में जिला को अग्रणी बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां सभी के साथ साझा की गई। वहीं बैठक के दौरान महिला किसानों के एक्सपोजर विजिट पर भी चर्चा की गई।

बैठक जिला योजना पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी मनरेगा, जिला कृषि पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आत्मा, जिला मत्स्य पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई तथा सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास अधिकारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top