Uttrakhand

दिव्यांग प्रतिभाओं को एनयूजे ने किया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान

हरिद्वार, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) द्वारा, अपनी शारीरिक दिव्यांगता को मात देकर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही दिव्यांग प्रतिभाओं को यूनियन के हौसलों की उड़ान कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान प्रदान कर पुरस्कृत व सम्मानित किया। इस अवसर पर दिव्यांग प्रतिभाओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।

‘हौसलों की उड़ान’ नामक कार्यक्रम में श्री स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय हाई स्कूल के बीते शिक्षा सत्र की वार्षिक परीक्षा में अपनी-अपनी कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर कक्षा 5 से कक्षा 10 की विभिन्न कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी प्रशान्त (कक्षा 5), अमन (कक्षा 6), चन्द्रमणी (कक्षा 7), नरेन्द्र (कक्षा 8), सूरज (कक्षा 9) तथा वीरपाल (कक्षा 10) को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इन विद्यार्थियों ने नेत्रहीनता के बावजूद अपनी लगन और मेहनत से ब्रेल लिपि में अध्ययन करते हुए अपनी-अपनी कक्षाओं में 51.77 प्रतिशत से लेकर 92.77 प्रतिशत तक सर्वोच्च अंक प्राप्त किये हैं।

इसी तरह मानसिक रूप से अशक्त विद्यार्थियों की आत्मनिर्भता, स्वावलंबन और रोजगारपरक शिक्षा के लिए उन्हें प्रशिक्षित कर रहे ‘आकांक्षा’ के साहिल एवं ऐहेतेशाम को नृत्यकला, साबिर को चित्रकला एवं शशांक को सामान्य ज्ञान में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत किया गया। मानसिक अशक्तता (डाउन सिंड्रोम) का सामना कर रही नीति एवं तोशनी पाहूजा को भी उनकी प्रस्तुतियों के लिए मंच प्रदान करते हुए संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।

राज्य दिव्यांग कल्याण आयोग के पूर्व सदस्य एवं मूक बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा, स्वयं आत्मनिर्भर बन कर दिव्यांगों को ‘हम होंगे कामयाब एक दिन’ का संदेश देने वाले सरदार मोंटू तथा शिक्षाध्यन के बाद कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार की राह पाने वाले सचिन सैनी को भी नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स द्वारा पुरस्कृत किया गया।

नेत्रहीन शिक्षक सूरज नारायण, कुमेर सिंह, राकेश जोशी, तथा उमा शंकर को भी उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान पत्र प्रदान कर तथा शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। शिक्षिका अरूणा को भी संस्था द्वारा शिक्षा जगत में की जा रही उनकी सेवाओं के लिए उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान प्रदान किया गया। डिस्टेंस एजुकेशन से बीसीए की पढ़ाई जारी रखे हुए तूबा पठान तथा मूक बधिर कु. इकरा को इंटरमीडिएट के बाद रोजगापरक प्रशिक्षिण के लिए प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. सुनील कुमार जोशी ने चिकित्सकीय दृष्टि से लोकोमोटर, विकलांगता, दृश्य हानि, श्रवण हानि, भाषण और भाषा विकलांगता, विकलांगता, बहु विकलांगता, सरेब्रल पाल्सी, डाउन सिंड्रोम आदि का उल्लेख करते हुए नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स द्वारा विगत दस साल से की जा रही पहल की सराहना की और कहा कि इस पर सबको एकजुटता से साथ कार्य करने की जरूरत है।

विशिष्ट अतिथि ज्वालापुर के विधायक रवि बहादुर ने कहा कि यह उनके जीवन का महत्वपूर्ण क्षण है कि उन्हें दिव्यांग प्रतिभाओं को सम्मानित करते का सुवसर मिला है।

कार्यक्रम में सुनील शर्मा, धन सिंह बिष्ट, संजय अग्रवाल, विनोद चौहान, नवीन चन्द्र पाण्डे, धीरेन्द्र सिंह रावत, चौ महेश सिंह, नवीन कुमार, सूर्या सिंह राणा, भगवती प्रसाद गोयल, प्रभाष भटनागर, आदि का विशेष सहयोग रहा। जेपी बडोनी, डॉ. हरिनारायण जोशी, डॉ. रजनीकांत शुक्ल, सूर्यकांत बेलवाल आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top