Haryana

नूंह : अंतरराज्यीय शराब तस्कर गुजरात से गिरफ्तार, 28 लाख की शराब बरामद

फोटो : शराब तस्कर को ले जाती नूंह पुलिस।

– गुजरात पुलिस के लिए भी सिरदर्द बना हुआ था शराब तस्कर नीलेश सिंधी

– गिरफ्तार किए गए तस्कर पर अलग-अलग थानों में लगभग 70 मामले दर्ज हैं

नूंह, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नूंह पुलिस ने एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गुजरात से गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने लगभग 28 लाख रुपये की शराब भी बरामद की है। पुलिस ने शराब सरगना नीलेश काे काेर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है ताकि शराब तस्करी से जुड़े अन्य मामलों का खुलासा हाे सके।

मंगलवार को सीआईए प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि तावडू पुलिस ने 8 फरवरी को गुढा मोड, बिलासपुर रोड से अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा था। ट्रक से लगभग 20 लाख रुपये की शराब भी बरामद की गई थी। पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर आदिल निवासी इस्लामाबादी मौहल्ला उटावड को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो आसिक निवासी बघौला थाना फिरोजपुर झिरका का नाम सामने आया। पुलिस ने 14 फरवरी को आसिक गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद पुलिस ने तीसरे आरोपित कासिफ निवासी सुखपुरी को पकड़ लिया। सीआईए प्रभारी ने बताया कि आरोपिताें को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो सारे राज खुलते चले गए। आरोपिताें से पूछताछ में शराब तस्करी के सरगना नीलेश सिंधी का नाम सामने आया। इस पर पुलिस ने गुजरात में नीलेश सिंधी के ठिकानों पर छापामारी की। नीलेश सिंधी कुमार को पुलिस ने उसके गोदाम से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार नीलेश सिंधी के इस कारोबार में उसका पार्टनर कालू टोपी भी शामिल है, उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शराब सरगना नीलेश सिंधी गुजरात पुलिस के लिए भी सिरदर्द बना हुआ था। आरोपित पर लगभग शराब तस्करी से जुड़े 70 मुकदमें अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top