Bihar

नवादा के हरदिया मे बनेगा न्यूक्लियर पावर प्लांट : विवेक ठाकुर

प्रेसवार्ता में सांसद विवेक

नवादा, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवादा से लोकसभा सांसद विवेक ठाकुर ने आज यहां कहा कि नवादा के हरदिया में 10 वर्षों से लंबित पावर प्लांट स्थापित होगी। वे गुरुवार को नवादा परिसदन में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।

सांसद ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना जो बीते 10 साल से अटकी हुई कार्य को फिर से 2024 में ऊपर किया गया है। उन्होंने कहा कि आज 26 दिसंबर को एनटीपीसी के इंजीनियर न्यूक्लियर पावर प्लांट का हरदिया डैम का निरीक्षण करने पहुंच गए हैं। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले दिनों में देश का दूसरा न्यूक्लियर पावर प्लांट रजौली के हरदिया डैम में बनेगा। जिससे नवादा वासियों को एक बड़ी सौगात मिलेगी और रोजगार भी मिलेगी ।

उन्होंने आगे कहा कि 2012 से लंबित यह मांग 2025 में फिर से स्पर्श सर्वे किया जा रहा है ।भारत सरकार और बिहार सरकार या दोनों मिलकर इस पावर प्लांट पर काम करेगी। उन्होंने आगे कहा कि कई ऐसी योजना नवादा जिला को मिलने वाली है ।जिससे नवादा विकास की गति पहुंच पकड़ लेगी। प्रधानमंत्री का सपना है कि विकसित भारत उसी में हमने यह भी जोड़ा है कि विकसित भारत के साथ विकसित नवादा के लिए संकल्प लिया ।

उन्होंने कहा कि रेलवे से जुड़ी कई योजना इस धरातल पर लाना है ।तिलैया से कोडरमा के रास्ते डबल लाइन का काम चल रहा है ।यह पूरा हो जाने के बाद नवादा और तिलैया के लोगों को झारखंड कोडरमा जाने के लिए सुविधा मिल जाएगी।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल मेहता वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार चुन्नू आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top