भागलपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के एनटीपीसी कहलगांव में 50वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक
मनाया गया। जिसमें संगठन की 49 वर्षों की शानदार यात्रा का उत्सव मनाया गया। इस
अवसर पर परियोजना प्रमुख संदीप नायक ने एनटीपीसी का ध्वज फहराकर कार्यक्रम का
शुभारंभ किया। जिसके बाद एनटीपीसी गीत का गायन हुआ।
नायक ने इस मौके पर
उपस्थित कर्मचारियों को एनटीपीसी की गौरवशाली विरासत और उल्लेखनीय उपलब्धियों के
बारे में संबोधित किया और उनके समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी
कर्मचारियों का गुलाब की कलियों से स्वागत किया और एनटीपीसी को एक महान संस्था बनाने
में उनके प्रयासों को सराहा। इस अवसर को और खास बनाने के लिए गुब्बारे छोड़े गए और
केक काटकर खुशियां बांटी गईं। उल्लेखनीय हो कि एनटीपीसी की स्थापना 7 नवंबर 1975
को देश को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हुई थी।
इन वर्षों में
एनटीपीसी ने अपनी उत्पादन क्षमता में वृद्धि कर ऊर्जा क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को
हासिल किया है। 50वें स्थापना दिवस पर एनटीपीसी ने अपने कर्मचारियों और साझेदारों
के साथ मिलकर भविष्य में भी उत्कृष्टता की दिशा में निरंतर प्रयास करने का संकल्प
लिया।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर