Uttar Pradesh

एनटीपीसी की यूनिट साल भर में 12 से ज्यादा बार हुई ट्रिप, प्रबंधन मान रहा है रूटीन कारण

चित्र

रायबरेली, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में यूनिट ट्रिप होने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। पिछले साल से अब तक देखा जाय तो करीब 12 से ज़्यादा बार यूनिट ट्रिपिंग हुई है। हालांकि प्रबंधन इसमें कोई खामी नहीं देखता। उसके अनुसार इसमें रूटीन मेंटिनेंस या मांग और आपूर्ति में अंतर होना प्रमुख कारण है। कुछ लोग इसके पीछे एनटीपीसी की पुरानी यूनिट का अब तक अपडेट न होना मानते हैं।

उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में बिजली उत्पादन के लिए कुल छह यूनिट स्थापित हैं। इनमें पांच यूनिट 210-210 मेगावाट बिजली का उत्पादन करती हैं। छठवीं यूनिट 500 मेगावाट बिजली बनाती है। कुल 1540 मेगावाट बिजली का यहां से उत्पादन होता है। जो कि देश के नौ राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली व उत्तर प्रदेश को आपूर्ति की जाती है।

विगत कई वर्षों से परियोजना की यूनिट में अचानक बिजली उत्पादन बंद हो जा रहा है। कभी-कभी तो कई दिनों तक यूनिट शट डाउन हो जाती है। इस कारण से बिजली उत्पादन प्रभावित हो रहा है। पिछले एक वर्ष से यूनिट बंद होने की समस्या ज़्यादा हो रही है। यूनिटों में आए दिन खराबी के चलते बिजली उत्पादन लगातार प्रभावित होता रहता है। इससे प्रदेशों की आबाध आपूर्ति को भी झटका लगता है। हालात यह है कि एक वर्ष में ही लगभग बारह से अधिक बार यूनिट में खराबी आई है। हालांकि एनटीपीसी प्रबंधन इसके पीछे रूटीन कारण ही मानता है। जैसे मांग न होना या मेंटिनेंस। पहली यूनिट तो वार्षिक अनुरक्षण के परियोजना के जनसंपर्क अधिकारी ऋषभ शर्मा के अनुसार यूनिट के बंद होने का कारण रुटीन चेकअप होता, जिसके चलते यूनिटें बंद करनी पड़ती है। हालांकि प्रबंधन के लोग यह भी मान रहे हैं कि जो पुरानी यूनिट हैं, उन्हें अब तक अपग्रेड नहीं किया जा सका है। इस कारण से भी ट्रिपिंग की समस्या लगातार होती रहती है।

(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे

Most Popular

To Top