HEADLINES

एनटीए ने नीट-यूजी 2024 का संशोधित परिणाम घोषित किया

एनटीए

नई दिल्ली, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट (यूजी) – 2024 का पुनः संशोधित परिणाम घोषित कर दिया। इसमें शीर्ष रैंक पाने वालों की संख्या घटकर अब 17 रह गई है। इससे पहले, ऑल इंडिया रैंक होल्डर्स (एआईआर) की संख्या 67 थी, उनमें से छह को निरीक्षक की गलतियों के कारण परीक्षा के दौरान खोए समय के लिए अतिरिक्त अंकों के साथ मुआवजा दिए जाने के कारण सूची में रखा गया था।

आज जारी संशोधित नीट यूजी मेरिट सूची के अनुसार, 17 छात्र शीर्ष रैंकर्स सूची में हैं, उनमें सबसे अधिक चार राजस्थान से हैं, तीन महाराष्ट्र से, दो-दो दिल्ली और उत्तर प्रदेश से जबकि एक-एक बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, चंडीगढ़ और केरल से हैं । इन 17 में से चार महिला उम्मीदवार हैं।

शीर्ष रैंक पाने वालों में मृदुल मान्या आनंद (दिल्ली), आयुष नौगरैया (उत्तर प्रदेश), माजिन मंसूर (बिहार), प्रचिता (राजस्थान), सौरव (राजस्थान), दिव्यांश (दिल्ली), गुनमय गर्ग (पंजाब), अर्घ्यदीप दत्ता (पश्चिम बंगाल), शुभम सेनगुप्ता (महाराष्ट्र), आर्यन यादव (उत्तर प्रदेश), पलांशा अग्रवाल (महाराष्ट्र), रजनीश पी (तमिलनाडु), श्रीनंद सरमिल (केरल), माने नेहा कुलदीप (महाराष्ट्र), तैजस सिंह (चंडीगढ़), देवेश जोशी (राजस्थान) और इरम क़ाज़ी (राजस्थान) से शामिल हैं।

इस साल, 24,06,079 छात्रों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 के लिए पंजीकरण कराया था और उनमें से 23,33,297 उपस्थित हुए। इनमें से 13 लाख 15 हजार 853 ने इसे उत्तीर्ण किया है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top