जयपुर, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान विश्वविद्यालय में एनएसयूआई की ओर से सोमवार को सात सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए कुलपति कार्यालय का घेराव किया गया। इस दौरान छात्र नेता पुलिस से उलस्ते हुए भी नजर आए। छात्र नेता चाहते थे कि उन्हें कुलपति कार्यालय में प्रवेश दिया जाए,लेकिन पुलिस ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। इससे पहले एनएसयूआई छात्र संगठन से जुड़े छात्र राजस्थान विश्वविद्यालय के गेट पर एकत्रित होकर जुलुस के रूप में कुलपति कार्यालय पहुंचे।
छात्र नेताओं ने संगठन महाविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी लगाकर शिक्षण कार्य नियमित रूप से संचालित करवाए जाने, गत दो सत्रों में छात्रसंघ चुनाव के नाम पर वसूली गई फीस के रुपयों को छात्र हितों में खर्च किया जाने सहित राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर और संगठक महाविद्यालयों में साफ-सफाई के लिए भ्रष्टाचार की जांच की जाने की मांग की। इसके अलावा छात्रों में महारानी महाविद्यालय के छात्रावास की वार्डन की ओर से छात्राओं की सुरक्षा में सेंधमारी का आरोप लगाते हुए हटाने की मांग की। प्रतिवर्ष छात्रावासों में की जा रही फीस वृद्धि के अनुसार सुविधा देने की मांग की। वहीं विश्वविद्यालय परिसर में पीजी छात्र-छात्राओं के लिए दस नए छात्रावासों के निर्माण की मांग की।
—————
(Udaipur Kiran)