नाहन, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ईकाई जिला सिरमौर का एक प्रतिनिधि मण्डल एनएसयूआई जिला सिरमौर विक्रम शर्मा के नेतृत्व में जिला अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ०सुनील ककड़ डॉ० वाई० एस० परमार मेडीकल कॉलेज नाहन से मिला जिसमे की उन्होंने लोगो लोगो की मांगों को उनके समक्ष रखा। ओ०पी०डी० में टॉयलेट की निरंतर सफाई की जाए ओर वहा एक पब्लिक टॉयलेट की आवश्यकता है क्याेंकि ओपीडी में लोगो को टायलेट संबंधित अत्याधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
विक्रम शर्मा ने बताया कि हॉस्पिटल के अंदर कृष्णा टैस्टिंग लैबमें लोगो को बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ रहा है एक तो लैब द्वारा समय पर रिपोर्ट नहीं दी जाती है साथ में कई लोगो के सैंपल ही घूम कर दिए जाते है जिसकी कई बार शिकायत भी दर्ज की गई है ।
उन्हाेने बताया कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के दूर दराज इलाकों से रात को तबियत बिगड़ने पर कई रोगियों को हस्पताल लाया जाता है। दूर दराज क्षेत्र से आए रोगियों को हस्पताल में रात को लाए गए रोगियों को रात में एडमिट किया जाए ताकि वह अगले दिन ओपीडी में अपना चैकअप करवा सके।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर शुक्ला