नाहन, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नाहन में एनएसयूआई की ओर से प्रदेशभर में चलाए जा रहे ‘संकल्प अभियान’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष अभिनंदन सिंह ठाकुर ने शिरकत की।
अभियान के तहत छात्रों को नशे से दूर रहने और स्वस्थ एवं समृद्ध हिमाचल के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया। एनएसयूआई के जिला सचिव विक्रम शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना, संगठन की विचारधारा को फैलाना और नशा मुक्त हिमाचल के लिए जागरूकता बढ़ाना है।
विक्रम शर्मा ने यह भी बताया कि एनएसयूआई जिला सिरमौर यह अभियान कॉलेजों के साथ-साथ स्कूलों में भी चलाएगी, ताकि अधिक से अधिक युवा नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जान सकें और इससे बचने के लिए संकल्प लें।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर