Chhattisgarh

एनएसयूआई ने मनाया एक साल छत्तीसगढ़ बदहाल कार्यक्रम

भाजपा के एक साल कार्यक्रम के व‍िरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन

बलरामपुर, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

एनएसयूआई राजपुर ने रव‍िवार को छात्र नेता आदित्य विभु जायसवाल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर एक साल छत्तीसगढ़ बदहाल विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में छात्र नेता आदित्य विभु जायसवाल ने सरकार की नीतियों और कार्यों की आलोचना की।

आदित्य विभु जायसवाल ने बताया कि जब से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है, तब से राज्य में अपराध बढ़ गया है, छात्रों को प्रताड़ित किया जा रहा है और युवाओं के साथ वादाखिलाफी की जा रही है।

उन्होंने सरकार पर युवाओं को धोखा देने और रोजगार देने में विफलता का आरोप लगाया।

आदित्य विभु जायसवाल ने यह भी कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है, पुलिस कस्टडी में लोगों की हत्या हो रही है और हसदेव को अदानी के हाथों में दे दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं करती है, तो एनएसयूआई लगातार विरोध प्रदर्शन करती रहेगी और सरकार को जगाने का काम करेगी।

इस प्रदर्शन में एनएसयूआई के सदस्यों और छात्रों ने भाग लिया और सरकार के खिलाफ नारे लगाए। यह विरोध प्रदर्शन राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किया गया था। इस दौरान पार्षद पुरनचंद जायसवाल, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव नीरज तिवारी, अंकुर गुप्ता, विकास यादव, अभिजीत भारती, नितेश कश्यप, मनीष कश्यप, रंजीत कौशिक,सौंफ आलम, आदिल, रामेश्वर, राहुल, अमन, आदि कई कार्यकता मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top