Haryana

हिसार : गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले एनएसएस स्वयंसेवकों को किया सम्मानित

प्लाटून कमांडर मनीषा को सम्मानित करते प्राचार्य व अन्य स्टाफ सदस्य।

हिसार, 5 फरवरी (Udaipur Kiran) । राजकीय बहुतकनीकी मंडी आदमपुर में एनएसएस इकाई की

ओर से गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों के सम्मान में एक भव्य समारोह

आयोजित किया गया। एनएसएस अधिकारी राकेश शर्मा के निर्देशन में महावीर स्टेडियम में

आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाली एनएसएस टुकड़ी को विशेष रूप

से सम्मानित किया गया।

इस परेड में प्लाटून कमांडर मनीषा के नेतृत्व में एनएसएस स्वयंसेवकों ने अनुशासन

और जोश के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसे सभी गणमान्य व्यक्तियों ने सराहा। समारोह में प्राचार्य डॉ. कुलवीर सिंह अहलावत, वाइस प्रिंसिपल गजे सिंह, जगमोहन

सिंह, विभागाध्यक्ष सुरेश पूनिया और एनसीसी ड्रिल इंस्ट्रक्टर संजय कुमार ने स्वयंसेवकों

को प्रशस्ति पत्र, बेज और मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

इस मौके पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

दी।कपिल जांगड़ा ने अपने जोशीले देशभक्ति

गीत से माहौल को ऊर्जा से भर दिया। पायल ने आरंभ है प्रचंड गीत पर शानदार

नृत्य प्रस्तुति देकर देशभक्ति का जोश जगा दिया। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका स्वाति

ने किया। इस आयोजन में प्राध्यापक दिनेश यादव, रमेश कुमार,अंबिका, डिंपल रानी, अमित

सैनी, हवासिंह नांदल, प्रवीण मेहता, साहिल कुमार, पिछले वर्ष की प्लाटून कमांडर सारिका

सहित सभी एनएसएस स्वयंसेवक मौजूद रहे और उन्होंने अपने साथियों का हौसला बढ़ाया। प्राचार्य डॉ. कुलवीर सिंह अहलावत ने एनएसएस टीम को उनकी शानदार उपलब्धि पर

बधाई दी और कहा कि युवा शक्ति के जोश और अनुशासन से ही देश का उज्जवल भविष्य

संभव है। इस सम्मान समारोह से एनएसएस स्वयंसेवकों का उत्साह और आत्मविश्वास और

बढ़ गया, जिससे वे भविष्य में भी इसी जोश और समर्पण के साथ राष्ट्र सेवा के कार्यों

में जुटे रहेंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top