
नुक्कड़ नाटक के जरिए समाज को दिए बदलाव के संदेश
हिसार, 4 मार्च (Udaipur Kiran) । दयानंद महाविद्यालय में स्थायी भविष्य के लिए युवा
विषय पर चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप की शुरुआत प्रार्थना और योगा के साथ हुई। इसके
बाद स्वयंसेवकों ने दयानंद काॅलेज के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में साफ सफाई के लिए अभियान
चलाया और पेड़ पौधों मैं पानी दिया। सभी एनएसएस स्वयंसेवकों ने मनोयोग से श्रमदान किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को कहा कि स्वच्छता ही मानव
सेवा है, जहां सफाई रहती है, वहीं देवताओं का वास होता है। हमारा मन सदैव प्रफुल्लित
रहता है। कार्यक्रम अधिकारी चेतन शर्मा ने स्वयंसेवकों को समझाया कि स्वच्छ भारत स्वस्थ
भारत की परिकल्पना ही सच्ची समाज सेवा है। श्रमदान के बाद स्वयंसेवकों ने अपनी नुक्कड़
नाटक प्रतिभा को दिखाया। सामाजिक विषयों पर संदेश देते हुए उन्होंने देश को विकसित
बनाने में आ रही रुकावट और देश के गौरवशाली इतिहास को प्रदर्शित किया। इस दौरान मशहूर
अभिनेत्री डॉ. रमन नासा पहुंची। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों के यह नुक्कड़ नाटक समाज
कोदेश के प्रति सोचने और नए बदलाव की तरफ
प्रेरित करते हैं। हर प्रकार की कला का व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव होता है।
नुक्कड़ नाटक में हेल्पिंग हैंड प्रथम, अपार शक्ति द्वितीय और साइनिंग स्टार तृतीय स्थान
पर रहीं। बेस्ट अभिनेता केशव और बेस्ट अभिनेत्री साक्षी एवं अलिशा रहीं।
इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. छवि मंगला ने कहा कि स्वयंसेवकों के नुक्कड़
नाटकों के माध्यम से एनएसएस का मकसद और समस्त देशभक्तों का स्वप्न वर्तमान समाज के
बीच पहुंचता है। इसी श्रृंखला में सात दिवसीय एनएसएस कैंप के अंतिम दिन की शुरुआत प्रार्थना
और योगा के साथ हुई। इसके बाद दयानंद काॅलेज के हंसराज हाल में समापन समारोह का आयोजन
किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जीजेयू की एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ
अंजू गुप्ता पहुंचीं। उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में प्रत्येक
व्यक्ति की अपनी भूमिका होती है।
छात्र जीवन वह भी एनएसएस और एनसीसी से जुड़े विद्यार्थियों
की समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही ज्यादा रहती है इसलिए इस प्रकार के शिविर
अनुशासन में जीना और अपने कर्तव्यों का बोध कराते हैं। उन्होंने सभी से प्रकृति के
साथ जुड़े रहने की आवश्यकता पर बल दिया। कालेज के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने स्वयंसेवकों
को शिविर के सफल आयोजन पर बधाई दी और कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवक देश की शान होते हैं,
जो समाज में बदलाव लाने का कार्य करते हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
