नाहन, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) ।गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बर्मा पापरी की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई 23 नवंबर से सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन करेगी। इस शिविर में लगभग 25 एनएसएस स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे। शिविर का संचालन विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारियों (पुरुष और महिला) के नेतृत्व में किया जाएगा।
इस विशेष शिविर के दौरान स्वयंसेवक विभिन्न सामाजिक और विकासात्मक गतिविधियों में भाग लेंगे। इनमें स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, जन जागरूकता कार्यक्रम, स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी कार्यशालाएँ शामिल हैं।
शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं में सेवा, समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को विकसित करना है। कार्यक्रम अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के शिविर न केवल स्वयंसेवकों को समाज के प्रति जागरूक बनाते हैं, बल्कि उन्हें नेतृत्व और सामुदायिक विकास के लिए प्रेरित भी करते हैं।
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर