गमलों को पेंट करने के साथ आयोजित किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
हिसार, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आदमपुर के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान की एनएसएस इकाई ने दीपावली के पावन पर्व को बहुत ही अनोखे अंदाज में मनाया। स्वयंसेवकों ने संस्थान में लगे हुए अलग-अलग जगह के सभी पौधों के गमलों को पेंट करके उन्हें खूबसूरत बनाया और पौधों को पानी दिया।
एनएसएस अधिकारी डा.राकेश शर्मा के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने बुधवार को पेंट के बाद दीपों को प्रज्वलित करके हरियाणवी संस्कृति से ओतप्रोत शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा. कुलवीर सिंह अहलावत ने छात्रों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए प्रेमपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहने के लिए कहा और उन्हें अपने आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर कंप्यूटर विभागध्यक्ष गजे सिंह, फार्मेसी के विभागाध्यक्ष जगमोहन सिंह, फूड टेक्नोलाजी के कार्यवाहक विभागाध्यक्ष वेदपाल यादव, अप्लाइड साइंसेज के विभागाध्यक्ष प्रदीप पचार, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट आफिसर नरेश घनघस, एनएसएस के सह समन्वयक पारुल शर्मा, मनोज गोस्वामी, दिनेश यादव, विष्णु कुमार सहित संस्थान के सभी स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर