Bihar

एनएसएस टीएमबीयू की मैराथन टीम पटना रवाना

टीम के सदस्य

भागलपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार की एड्स कंट्रोल सोसायटी के द्वारा एड्स जागरुकता के लिए 23 अगस्त को आईआईटी पटना में रेड रन मैराथन किया जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए 6 स्वयंसेवकों की एनएसएस टीएमबीयू की टीम गुरुवार को रवाना हुई।

उल्लेखनीय हो कि यह प्रतियोगिता 5 किलोमीटर की होगी और पुरुष और महिला श्रेणी के लिए अलग-अलग आयोजित किया जाएगा। पुरुष वर्ग में भोला कुमार बीएन कॉलेज, दरोगा कुमार बी एल एस कॉलेज नवगछिया और ऋषि कुमार टीएनबी कॉलेज, जबकि महिला वर्ग में अंगुरी कुमारी मारवाड़ी कॉलेज, देवयानी कुमारी टीएनबी कॉलेज, नेहा कुमारी एसएम कालेज ने विश्विद्यालय स्तर पर हुए 22 जुलाई की प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किया था। इन्हें अब राज्य स्तर के लिए आईआईटी पटना भेजा गया है।

एनएसएस समन्वयक सह रेड रिबन क्लब के विश्विद्यालय नोडल डॉ राहुल कुमार ने बताया कि टीम को कुलपति महोदय के निर्देश पर आवश्यक सुविधा और प्रशिक्षण दिया गया है। विशविद्यालय प्रशासन से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मी ने राज्यस्तर के लिए टीम को शुभकामना दिया है।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top