Bihar

राजस्थान विधानसभा में पक्ष रखेंगी एनएसएस टीएमबीयू के स्वयंसेविका

रवाना होती स्वयंसेविका

भागलपुर, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की दो स्वयंसेविका क्रमशः मारवाड़ी महाविद्यालय की आयुषी सिन्हा और टीएनबी महाविद्यालय की निधि प्रिया बुधवार को जीबी कॉलेज नवगछिया की कार्यक्रम पदाधिकारी उषा शर्मा के नेतृत्व में जयपुर के लिए रवाना हो गई। इन दोनों सेविकाओं का चयन जयपुर विधानसभा में होने वाले पर्यावरणीय युवा संसद के लिए किया गया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 30 अक्टूबर को विश्वविद्यालय स्तर पर चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसके माध्यम से 10 स्वयंसेवक और सेविका का नाम जोनल स्तर के लिए भेजा गया था। जोनल स्तर पर बिहार, झारखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के लिए हुए प्रतियोगिता में कुल 20 स्वयंसेवक सेविकाओं का चयन किया गया, जिसमें से तीन स्वयंसेवी का भागलपुर विश्वविद्यालय का होना एक गर्व का विषय है। इन तीन सेविकाओं में से एक सेविका अपने निजी कारण से इस जयपुर यात्रा में शामिल नहीं हो पाई। किंतु दो स्वयंसेविका और एक कार्यक्रम पदाधिकारी की टीम जयपुर विधानसभा में होने वाले 24 और 25 दिसंबर के पर्यावरणीय युवा संसद में भाग लेंगे।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए पर्यावरणीय संसद के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर ने कुलपति को पत्र लिखकर इस उल्लेखनीय सफलता के लिए बधाई भी दिया है। इस संसद का आयोजन यूजीसी और अन्य संस्था के सहयोग से एसएफडी द्वारा किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top