Uttrakhand

एसआरटी परिसर में एनएसएस ने चलाया स्वच्छता अभियान, काटी झाड़ियां

फोटो कैप्शन-11 एनटीएच 25-नई टिहरी स्थित एसआरटी परिसर में गुरुवार को एनएसएस के स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान चलाया।

– आगामी 26 जनवरी की परेड के लिए एनएसएस छात्रों का होगा चयन

नई टिहरी, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में एनएसएस के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दाैरान छात्राें ने परिसर में प्लास्टिक कचरा, पेपर एकत्रीकरण के साथ ही झाड़ियां काटी।

वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रो. एबी थपलियाल तथा सहायक कार्यक्रम अधिकारी डा. अर्पणा सिंह के नेतृत्व में परिसर के विभिन्न अनुभागों, प्रशासनिक भवन, छात्रावास, पुस्तकालय, क्रीड़ा विभाग, विधि, वाणिज्य, विज्ञान, कला एवं शिक्षा संकाय में सफाई अभियान चलाया गया। सहायक कार्यक्रम अधिकारी डा. अर्पणा ने बताया कि स्वच्छ भारत-श्रेष्ठ भारत को बुलंद रखते हुए प्रत्येक नागरिक, छात्र-छात्राएं अपने आसपास तथा अपने संस्थानों व घर में स्वच्छता कार्यक्रम निरंतर चलाते रहें। उन्हाेंने बताया कि आगामी 26 जनवरी काे राष्ट्रीय परेड में शामिल होने के लिए गढ़वाल विश्वविद्यालय के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं का चयन किया जाना है।

(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल

Most Popular

To Top