Jammu & Kashmir

एनएसएस एसएमवीडीयू कटरा ने स्वच्छता अभियान चलाया

एनएसएस एसएमवीडीयू कटरा ने स्वच्छता अभियान चलाया

जम्मू, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय, एसएमवीडीयू, कटरा के एनएसएस स्वयंसेवकों ने अपने सात दिवसीय विशेष शिविर के तहत सिराह गांव में एक सफल स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान का मुख्य उद्देश्य एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा करना और ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व के बारे में शिक्षित करना था।

अभियान के दौरान स्वयंसेवकों ने लगभग 2.5 किलोमीटर की दूरी तय की और लगभग 40 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा एकत्र किया। एनएसएस छात्र समन्वयक साध्वी शर्मा द्वारा समन्वित इस कार्यक्रम में 25 से अधिक एनएसएस स्वयंसेवकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस पहल का समर्थन करने के लिए एनएसएस समन्वयक डॉ. राजीव कुमार भी मौजूद थे। कुलपति प्रो. प्रगति कुमार ने अभियान के आयोजन में एनएसएस स्वयंसेवकों के प्रयासों और स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए उनके समर्पण की प्रशंसा की।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

Most Popular

To Top