Bihar

एनएसएस बना रहा विश्वविद्यालय का राष्ट्रीय पहचान : कुलपति

बधाई देते कुलपति

भागलपुर, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के लिए एक बार फिर गौरव का क्षण आया है। टी एन बी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक आनंद कुमार का चयन आगामी 26। जनवरी 2025 के रिपब्लिक डे पैरेड में हुआ है। जिसके लिए आनंद कुमार को एक माह के लिए नई दिल्ली में ट्रेनिंग के लिए जाना होगा।

बिहार राज्य से दो स्वयंसेवकों का चयन हुआ है। जिसमें भागलपुर से आनंद कुमार का चयन हुआ और दूसरा स्वयंसेवक बेगूसराय से चयनित हुआ है। आनंद कुमार दामोदरपुर के निवासी प्रवीण कुमार और संध्या भारती के पुत्र हैं। वह टी एन बी महाविद्यालय के बीएससी पार्ट थर्ड के भौतिक शास्त्र विभाग का छात्र है। आनंद की सफलता से संपूर्ण महाविद्यालय हर्षोल्लास से पूर्ण है और कुलपति ने भी एन एस एस समन्वयक और कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ मिलकर आनंद को शुभकामनाएं दी।

कुलपति ने एन एस एस के समन्वयक डॉ राहुल कुमार और महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार, डॉ चंदन कुमार और डॉ स्वेता पाठक को ढेरों शुभकामनाएं दी और और कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय पहचान को बनाने का कार्य कर रहा है साथ ही उन्होंने निरंतर श्रेष्ठ कार्य करने को कहा।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top