भागलपुर, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को प्रेषित सशस्त्र सेना झंडा दिवस फ्लैग और कार स्टीकर के बिक्री के लिए अध्यक्ष छात्र कल्याण द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक तथा मुख्यालय अवस्थित एनसीसी के अए एन ओ के साथ सोमवार को बैठक की गई और उन्हें विश्वविद्यालय को प्राप्त कुल 1200 टिकट और 100 कार स्टीकर का वितरण कर धन संग्रह की जिम्मेदारी दी गई।
संग्रहित धन को गृह मंत्रालय के अधीन गठित आर्मी वेलफेयर एसोसिएशन को भेजा जाएगा। जिसे शहीद वीर सेनानियों और उनके आश्रितों के लिए खर्च किया जाता है। इस संपूर्ण कार्यक्रम की निगरानी स्वयं कुलपति कर रहे हैं। उन्होंने सर्वप्रथम टिकट और कार स्टीकर खरीद कर अपना सहयोग राशि समर्पित किया। डॉक्टर राहुल कुमार ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम के लिए एक टीम गठित कर दी गई है। जिसमें मृगांकी, निधि, गौतम, आनंद, शुभम, आर्यन, नीतीश करण आदि स्वयंसेवक शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर