नाहन, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जरवा जुनैली में राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में नाहन के विधायक अजय सोलंकी के मीडिया प्रभारी एवं समाजसेवी मदन सूर्यवंशी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। शिविर की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें उनकी प्रतिभा और रचनात्मकता की झलक देखने को मिली।
इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य अत्तर पोजटा ने शिविर में भाग लेने वाले छात्रों को अनुशासन और समाजसेवा का महत्व समझाते हुए कहा कि एनएसएस शिविर छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारियों और अनुशासन के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य करेगा। कार्यक्रम का संचालन टीजीटी आर्ट्स गीताराम शर्मा ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर