BUSINESS

एनएसआईसी ने सरकार को 37.97 करोड़ रुपये लाभांश का दिया चेक 

लभांश का चेक ग्रहण करते केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी

-वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए 37.97 करोड़ रुपये का लाभांश चेक दिया

नई दिल्ली, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी) ने बुधवार को वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार को 37.97 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है। एनएसआईसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डा. सुभ्रांशु शेखर आचार्य ने केंद्रीय सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री जीतन राम मांझी और राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे को लाभांश चेक प्रदान किया।

सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय ने जारी एक बयान में बातया कि एनएसआईसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डा. सुभ्रांशु शेखर आचार्य ने केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी और राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे को वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए 37.97 करोड़ रुपये का लाभांश चेक प्रदान किया। इस अवसर पर एससीएल दास, सचिव (एमएसएमई) और मंत्रालय और एनएसआईसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

मंत्रालय ने कहा कि यह एनएसआईसी द्वारा दिया गया अब तक का सबसे अधिक लाभांश है। अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. सुभ्रांशु शेखर आचार्य ने कहा कि निगम का परिचालन से राजस्व वित्‍त वर्ष 2023-24 में 3,273 करोड़ रुपये था, जो 18.16 फीसदी की वृद्धि दर्ज करता है और वित्‍त वर्ष के लिए कर के बाद लाभ (पीएटी) 126.56 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्‍त वर्ष से 14.55 फीसदी अधिक है।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आग्रह किया कि एनएसआईसी को देशभर में एमएसएमई को सेवा प्रदान करते रहना चाहिए तथा कौशल विकास और उद्यम सृजन के लिए नए रास्ते तलाशने चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top