जम्मू, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । नेशनल सेक्युलर फोरम (एनएसएफ) ने बुधवार को अपनी जम्मू विश्वविद्यालय इकाई का गठन किया और गौरव प्रताप सिंह को अध्यक्ष, इरफान अहमद को चेयरमैन, ऋषभ शर्मा को कार्यकारी अध्यक्ष और पंकज शर्मा को विश्वविद्यालय इकाई का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया। सलीम मलिक, आदित्य शर्मा, अशफ अहमद और साहिल शर्मा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इनाम नासिर और अतुल शर्मा को महासचिव नियुक्त किया गया।
इसी बीच अश्वनी शर्मा, फरहान खान, अजय सिंह, अरुण शर्मा को सचिव नियुक्त किया गया जबकि इम्तियाज अहमद को प्रेस सचिव नियुक्त किया गया। शोएब महमूद को कार्यालय सचिव नियुक्त किया गया। अंकुश शर्मा को प्रचार सचिव बनाया गया जबकि अतुल शर्मा, सचिन कुमार, विपुल, तहराज, सुनील शर्मा, बबलू, सावन, सुमित कुमार, शिवेक और अन्य को कार्यकारी निकाय सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया।
इस निकाय का गठन विक्षय वशिष्ठ राज्य सचिव एनएसएफ, रोशन शर्मा जम्मू जिला अध्यक्ष और अभिषेक उप्पल जम्मू जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक के दौरान किया गया जिसमें छात्रों की विभिन्न समस्याओं और मांगों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर विक्षय वशिष्ठ ने कहा कि फोरम हमेशा से ही छात्रों की आवाज को मुखरता से उठाने में अग्रणी रहा है। उन्होंने जम्मू विश्वविद्यालय के नए अध्यक्ष से नशे की लत के खिलाफ काम करने और युवाओं को अच्छा रास्ता दिखाने को कहा।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा