अयोध्या, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्रा ने दूसरे दिन सोमवार को भी बैठक की। बैठक से पूर्व उन्होंने सप्त ऋषि मंदिर परकोटा एवं मंदिर निर्माण की प्रगति का भ्रमणकर निरीक्षण किया। तत्पश्चात एलएंडटी सभाकक्ष में बैठक में सम्मिलित होकर सबसे चर्चा किया।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने मीडिया को बताया कि अभी निर्माण की स्थिति पर निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी । कल पत्थर और कांसे के भित्ति चित्रों को लेकर चर्चा हुई थी जिसमें कारीगर भी आए थे।
उन्होंने कहा आज और कल, हम मंदिर के निर्माण और इसकी प्रगति पर चर्चा करेंगे। महाकुम्भ के कारण, अयोध्या में प्रतिदिन औसतन 2 लाख से अधिक भक्तों की संख्या बढ़ गई है। इसे ध्यान में रखते हुए कुछ स्थानों पर निर्माण रोक दिया गया है । श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से काम रोका गया है। फरवरी तक निर्माण रुका रह सकता है।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय