एफआईआर दर्ज, पुलिस जाँच में जुटी
नोएडा,31दिसंबर (Udaipur Kiran) सेक्टर-27 स्थित कैम्ब्रिज स्कूल में एलुमनी मीट के में शामिल एक एनआरआई(ब्रिटिश नागरिक ) महिला का पर्स चोरी हो गया। महिला के शोर मचाने पर हड़कंप मच गया। इस सम्बंध में पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट थाना सेक्टर-20 पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चोरी गए पर्स में 25 हजार रुपये नकद, आईफोन व अन्य जरूरी दस्तावेज थे। स्कूल परिसर से एनआरआई महिला का पर्स चोरी होने से हड़कंप मचा हुआ है।
तमन्ना दास गुप्ता ब्रिटिश नागरिक है। वह सेक्टर-21 में रहने वाली अपनी मां के घर आई हुई थी। वह सेक्टर-27 स्थित कैम्ब्रिज स्कूल में आयोजित एलुमनी मीट में शामिल होने गई थी। इसी बीच चोरों ने उसका पर्स चोरी कर लिया। पीड़िता के मुताबिक कि उसके पर्स में उसका महंगा आईफोन, एक निजी बैंक का डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एचएसबीसी यूके के डेबिट व क्रेडिट कार्ड, एचएसबीसी यूके ग्लोबल मनी कार्ड, यूके का ड्राइविंग लाइसेंस, 25 हजार रुपये नकद व अन्य सामान था। पीड़िता ने स्कूल के ऑडिटोरियम का वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराया है। तमन्ना दास गुप्ता 25 जनवरी को वापस ब्रिटेन (यूके) चली जाएगी। सेक्टर 20 के थाना प्रभारी डीपी शुक्ला ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली