Jammu & Kashmir

अवैध खनन पर नौशेरा पुलिस ने दो वाहनों को किया जब्त

जम्मू, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में पीपी लम्बेरी नोशेरा की पुलिस टीम ने आज खनिजों के अनधिकृत निष्कर्षण को रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान उचित प्राधिकरण के बिना अवैध खनन में शामिल होने के कारण दो उत्खननकर्ताओं को जब्त किया गया। जब्त की गई मशीनों में एक पोकलेन व एक जेसीबी शामिल है। यह महत्वपूर्ण कार्रवाई अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए राजौरी पुलिस की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। पुलिस अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया है कि इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top