चंडीगढ़, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा में बहु तकनीकी संस्थानों के स्टाफ को परीक्षा ड्यूटी के लिए अब ज्यादा पारिश्रमिक मिलेगा। हरियाणा सरकार ने सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। नए नियमों के अनुसार अब परीक्षा अधीक्षक को 250 रुपये की जगह 400 रुपये और उप अधीक्षक को 200 की बजाय 300 रुपये दिए जाएंगे। फ्लाइंग स्कवाड का पारिश्रमिक 750 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये, जबकि प्रत्येक उत्तर पुस्तिका जांचने के लिए पारिश्रमिक 12 रुपये से बढ़ा कर 20 रुपये किया गया है। इसी तर्ज पर अन्य कार्यों का पारिश्रमिक भी बढ़ाया गया है।
हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. डी सुरेश ने इस संबंध में सभी राजकीय, सरकारी अनुदान प्राप्त और निजी बहु तकनीकी संस्थानों के प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दिए हैं। पारिश्रमिक में यह बढ़ोतरी 12 साल बाद की गई है। बढ़ा हुआ पारिश्रमिक दिसंबर में होने वाली परीक्षाओं से लागू होगा।
पाॅलिटेक्निक टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान नरसिंह परमार ने पारिश्रमिक बढ़ाने पर खुशी जताते हुए कहा कि एसोसिएशन लंबे समय से यह मुद्दा उठा रही थी। परीक्षा अधीक्षकों, उप परीक्षा अधीक्षकों और परीक्षा निरीक्षकों के लिए अब जिले या जिले से बाहर ड्यूटी करने पर एक समान भुगतान किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा