Bihar

फारबिसगंज के मझुआ पंचायत में अब घर घर उठेगा गीला और सूखा कचरा

अररिया फोटो:कचरा उठाव गाड़ी को रवाना करते अधिकारीगण

अररिया 26 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत फारबिसगंज के मझुआ पंचायत में गीला कचरा सूखा कचरा उठाव को लेकर गुरुवार को गाड़ी को रवाना किया गया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार,सीओ ललन ठाकुर,बीपीआरओ शशि रंजन कुमार मुखिया आशा देवी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर सफाई ई रिक्शा,ठेला को रवाना किया।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर बीडीओ ने जानकारी देते हुए बताया की प्रत्येक घर से 30 रुपये प्रतिमाह के लिए परिवार के सदस्यों को देना होगा और सफाई गाड़ी घरों पर आने पर सूखा, गीला कचरा सफाई गाड़ी वाले को देना है।

इस मौके पर उन्होंने कहा पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक घरों, प्रतिष्ठान व संस्थान से स्वच्छता शुल्क संग्रह के लिए जागरूकता अभियान चला कर जानकारी दी जाए।इस मौके पर मुखिया आशा देवी ने कहा पंचायत के सभी 13 वार्डों में प्रत्येक दिन ठोस व तरल कचरा का उठाव किया जायेगा. पूरे पंचायत को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है।

सभी घर के अपशिष्ट पदार्थों को अलग-अलग रखने के लिए प्रत्येक घर को एक नीला और एक हरा डिब्बा दिया जायेगा। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के सभी गांवों को स्वच्छ एवं समृद्ध गांव बनाना है।

इस मौके पर बीडीओ संजय कुमार, सीओ ललन ठाकुर,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शशिरंजन कुमार, मुखिया आशा देवी, पंचायत समिति सदस्य पिंकी देवी,प्रतिनिधि कलानंद विश्वास, दिलिप मंडल,अवास सहायक पंकज,वार्ड सदस्य कौशल पासवान, कन्हैया मंडल, गणेश मंडल, निरंजन मंडल, राकेश मंडल, कुमारी किरण भारती आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top