– प्रदेश के मेडिकल काॅलेजाें में बढ़ेंगी सीटें
चंडीगढ़, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार अब प्रदेश में चिरायु याेजना का दायरा बढ़ाने जा रही है। अभी तक इस याेजना के तहत पांच लाख रुपये तक का इलाज हाे रहा था, अब इसके तहत 10 लाख रुपये सालाना तक का इलाज हाेगा। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार काे विधानसभा में यह जानकारी दी।
उन्हाेंने बताया कि अभी एक लाख 80 हजार रुपये तक वार्षिक आय वाले सभी परिवारों को ‘चिरायु आयुष्मान’ के तहत सालाना पांच लाख रुपये तक मुफ्त उपचार की सुविधा मिल रही है। इसी तरह एक लाख 80 हजार से तीन लाख रुपये तक तथा तीन लाख से पांच लाख रुपये और पांच लाख से अधिक सालान आय वाले सभी परिवारों को वार्षिक अंशदान के आधार पर स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने का फैसला लिया गया है।
हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने स्वास्थ्य, युवा, किसान, इंफ्रास्ट्रक्चर सहित कई मुद्दों पर सरकार का विजन रखा। इसके तहत राज्य के मेडिकल कालेजों में सीटों की संख्या बढ़ाकर साढ़े तीन हजार की जाएगी। हर जिले के सिविल अस्पताल में आइसीयू खोला जाएगा तथा हर 60 किलोमीटर की दूरी पर एक ट्रामा सेंटर खोला जाएगा। जिन जिला स्तरीय सिविल अस्पतालों में सौ बेड की व्यवस्था है, वहां बढ़ाकर उसे दो सौ बिस्तरों का अस्पताल बनाया जाएगा और जिन अस्पतालों में दो सौ बिस्तरों की व्यवस्था है, वहां उसे बढ़ाकर तीन सौ बिस्तरों के अस्पताल में बदला जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा