वाशिंगटन/कीव, 05 मार्च (Udaipur Kiran) । अमेरिका ने यूक्रेन के साथ खुफिया जानकारी साझा करने पर रोक लगा दी है। यूएस सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) के प्रमुख ने पुष्टि की है कि अमेरिका ने सैन्य सहायता निलंबित करने के अलावा यूक्रेन के साथ खुफिया जानकारी साझा करना बंद कर दिया है।
सीआईए प्रमुख जॉन रैटक्लिफ का कहना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पास इस बारे में एक वास्तविक सवाल था कि क्या राष्ट्रपति जेलेंस्की शांति प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध हैं? इसी के बाद उन्होंने कहा कि आइए रुकें.. मैं उन्हें (जेलेंस्की को) इस बारे में सोचने का मौका देना चाहता हूं।
बाद में पत्रकारों से बात करते हुए व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन के साथ खुफिया जानकारी साझा करना रोक रहा है। उन्होंने कहा, हमने एक कदम पीछे ले लिया है और रुककर इस रिश्ते के सभी पहलुओं की समीक्षा कर रहे हैं।
इससे पहले, डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने सोमवार को यूक्रेन के लिए सैन्य सहायता को निलंबित करने का फैसला लिया था। अब खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान पर प्रतिबंध लगाकर, अमेरिका ने यूक्रेन को और अधिक मुश्किल स्थिति में डाल दिया है।
यूक्रेन के लिए अमेरिकी खुफिया सहायता बेहद अहम रही है। यह न केवल रूसी सैन्य ठिकानों की पहचान करने बल्कि उनपर हमले की रणनीति तैयार करने में भी मदद करती थी। रिपोर्ट के अनुसार, तीन अधिकारियों ने पुष्टि की कि वाशिंगटन ने कीव के साथ खुफिया चैनल पूरी तरह से बंद कर दिए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
