Uttrakhand

अब इलाज होगा आसान, नागथात के गांवों तक पहुंचेगी एमएमयू

 (Udaipur Kiran) ।

– हंस फाउंडेशन नागथात क्षेत्र के 10 गांवों में शुरू करेगा मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा

देहरादून, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन के अनुरोध पर हंस फाउंडेशन कालसी तहसील के नागथात क्षेत्र के 10 गांवों में मोबाइल मेडिकल यूनिट (एम.एम.यू.) सेवा उपलब्ध कराने जा रहा है। यह सेवा 2 जनवरी 2025 से शुरू होगी।यह निर्णय जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा कालसी में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान लिया गया। क्षेत्रीय निवासियों ने स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के चलते जिलाधिकारी से तत्काल समाधान की मांग की थी। इस पर जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट कालसी और मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएं।

क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमीनागथात क्षेत्र के 40 ग्राम पंचायतों में लगभग 15 से 20 हजार लोग निवास करते हैं। क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का घोर अभाव है, जिसके कारण आपातकालीन स्थिति में साहिया या विकासनगर से एम्बुलेंस बुलानी पड़ती है। इस क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-707 होने के कारण पर्यटकों की आवाजाही भी अधिक रहती है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।

हंस फाउंडेशन का सहयोगजिला प्रशासन ने हंस फाउंडेशन से संपर्क कर मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा के लिए अनुरोध किया था। हंस फाउंडेशन ने प्रशासन को मार्च 2025 तक नागथात क्षेत्र के अन्य 40 गांवों को भी मोबाइल मेडिकल यूनिट की सेवा से जोड़ने का भरोसा दिया है।

जिलाधिकारी का प्रयासजिलाधिकारी ने कहा कि मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से क्षेत्रवासियों को चिकित्सा सेवाएं आसानी से उपलब्ध होंगी, जिससे लोगों को समय पर इलाज मिल सकेगा। यह पहल क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को दूर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top