Uttar Pradesh

अब घरों में कीटपालन करेंगे प्रशिक्षित किसान, आय में होगी वृद्धि

बरकछा स्थित राजकीय रेशम प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण देते सहायक निदेशक रेशम रनवीर सिंह।

– राजकीय रेशम प्रशिक्षण संस्थान में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

मीरजापुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बरकछा स्थित राजकीय रेशम प्रशिक्षण संस्थान में एरी रेशम के चतुर्थ बैच के प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हुआ। इसमें कानपुर नगर के 18 एवं कानपुर देहात के 26 समेत 44 किसानों को रेशम पालन का प्रशिक्षण दिया गया। सभी लाभार्थी एरी रेशम उत्पादन से जुड़े हैं।

सहायक निदेशक रेशम रनबीर सिंह ने बताया कि इनमें से अधिकतर कृषक रेशम कीटपालन के कार्य के लिए प्रथम बार चयनित किए गए हैं। प्रशिक्षण के बाद किसान घरों में कीटपालन करेंगे। किसानों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण में एरी रेशम उत्पादन से जुड़े केंद्रीय रेशम बोर्ड़ के वैज्ञानिक एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। रेशम कीटपालन का प्रयोगात्मक कार्य कराकर कीटपालन एवं उसमें होने वाली बीमारियों एवं उसके निदान के बारे में बताया। रेशम कीटपालन का कार्य कर निश्चित रूप से रेशम उत्पादन में वृद्धि कर आय में बढ़ोतरी कर सकेंगे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top