HimachalPradesh

पौंग बांध में अब पर्यटक शीघ्र उठाएंगे साहसिक खेलों का लुत्फ : उपायुक्त

धर्मशाला, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।पौंग बांध में शीघ्र ही जल क्रीड़ा से संबंधित गतिविधियां आरंभ हो जाएंगी। पौंग बांध क्षेत्र में अब पर्यटक मोटरबोट की सवारी, क्रूज, नौका अनुभव और रोमांचकारी राइड का लुत्फ उठा सकें। इसके लिए जिला जल क्रीडा एंव संबद्ध गतिविधियां सोयायटी ने जल क्रीडा एंव सँबद्ध गतिविधियों को चलाने के लिये जल क्रीडा ऑपरेटर के चयन की औपचारिकताएं पूर्ण कर ली हैं तथा जल क्रीड़ा आपरेटर को शीघ्र ही गतिविधियां आरंभ करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं ताकि पौंग बांध को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सके।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट होने के चलते प्रशासन द्वारा इसे लेकर निर्धारित समय पर गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पौंग बांध क्षेत्र में भी पर्यटन को विकसित करने की अपार संभावनाएं हैं तथा सरकार के निर्देशानुसार यहां पर्यटन विकास को लेकर प्रशासन द्वारा गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग के अधिकारियों को भी पौंग बांध क्षेत्र में पर्यटन की दृष्टि से आधारभूत संरचना विकसित करने की कार्य योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि पर्यटन के साथ-साथ यहां स्वरोजगार के अपार अवसर उपलब्ध करवाने की संभावनाएं हैं, जिनको लेकर प्रशासन द्वारा एक सम्पूर्ण खाका तैयार किया है।

डीसी ने कहा कि पौंग बांध क्षेत्र और यहां के पानी को प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए भी हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण हितैषी टूरिज़म माॅडल विकसित कर पौंग बांध क्षेत्र के वातावरण को शुद्ध रखने के पूर्ण प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वन विभाग के वन्य जीव विंग द्वारा पौंग डैम के सौंदर्यीकरण के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जल साहसिक खेलों और प्रशिक्षण सुविधाओं के लिए उपयुक्त स्थान होने के चलते, यहां इन गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top