Uttrakhand

नैनीताल की चिड़ियाघर रोड पर अब वाहन खड़ा करने पर देने होंगे शुल्क

नैनीताल, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नैनीताल की चिड़ियाघर रोड पर अब आगामी 02 मई से वाहन खड़ा करने पर शुल्क देना होगा। छावनी परिषद इस सड़क पर खड़े किए जाने वाले निजी या व्यावसायिक चार पहिया वाहनों से 200 रुपये और दुपहिया वाहनों पर 50 रुपये सीएसबीएफ यानी ‘कैंटोनमेंट सस्टेनेबिलिटी एंड बेटरमेंट फी’ यानी छावनी स्थायित्व एवं सुधार शुल्क लिया जाएगा।

अलबत्ता यह शुल्क छावनी परिषद एवं चिड़ियाघर रोड क्षेत्र वासियों को नहीं देना होगा। अन्य सभी क्षेत्रवासियों व विशेषकर सैलानियों को देना होगा।

उल्लेखनीय है कि हल्द्वानी-काठगोदाम की ओर से नैनीताल आने वाले वाहनों को रूसी बाइपास पर यानी सड़क किनारे पार्किंग शुल्क लेकर पार्क किये जाने की व्यवस्था की जाती है। इस प्रकार चिड़ियाघर रोड नैनीताल क्षेत्र की दूसरी और नैनीताल नगर की पहली सड़क होगी,जहां वाहन पार्क किये जाने पर शुल्क देना होगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top