RAJASTHAN

अब डिस्पोजल आईटम फ्री होगी खैराबाद पंचायत समिति

खैराबाद पंचायत समिति में प्रदेश का पहला स्टील बर्तन बैंक

कोटा, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र की खैराबाद पंचायत समिति में प्रदेश का पहला स्टील बर्तन बैंक विधिवत रूप से प्रारंभ हो गया। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को विधिवत रूप से बर्तन बैंक का शुभारंभ किया।

खैराबाद पंचायत समिति द्वारा इस बर्तन बैंक का संचालन किया जाएगा। प्रारंभ में इस बर्तन बैंक में 900 सेट स्टील बर्तन रखे गए हैं। बाद में आवश्यकता अनुसार इनकी संख्या में वृद्धि की जाएगी।

इस अवसर पर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि शादी समारोह जैसे सामाजिक आयोजनों में बड़ी संख्या में डिस्पोजल आईटम का उपयोग किया जाता है। इससे समारोह समाप्ति के बाद गंदगी के ढेर बन जाते हैं। इनका इस्तेमाल बंद करने के उद्देश्य से पंचायत स्तर पर बर्तन बैंक शुरू करने की शुरुआत की गई है। प्रारंभ में प्रदेश की एक हजार ग्राम पंचायतों में बर्तन बैंक शुरू किए जाएंगे। चरणबद्ध तरीके से प्रदेश की अन्य ग्राम पंचायतों में भी बर्तन बैंक प्रारंभ किए जाएंगे।

बर्तन बैंक शुभारंभ के अवसर पर पंचायत समिति खैराबाद की प्रधान कलावती मेघवाल सहित जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top