Haryana

रेवाड़ी में अब सोमवार व गुरुवार को लगेंगे समाधान शिविर, शुक्रवार को होगी समीक्षा: अभिषेक मीणा

डीसी अभिषेक मीणा लघु सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविर की समीक्षा बैठक करते हुए।

रेवाड़ी, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी में अब सप्ताह में सोमवार व गुरुवार को ही समाधान शिविर लगाए जाएंगे, साथ ही शुक्रवार को दोनों दिन के समाधान शिविर की समीक्षा की जाएगी। शुक्रवार को उपायुक्त अभिषेक मीणा ने यह जानकारी लघु सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविर में आई शिकायतों व निवारण की समीक्षा बैठक में दी।

उन्होंने बताया कि सभी विभागों से संबंधित जन शिकायतों का एक ही स्थान पर समाधान करने के लिए समाधान शिविर जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिविरों के माध्यम से नागरिकों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते बल्कि वे एक ही स्थान पर अधिकारियों से सीधे संवाद कर सकते है। प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन में चल रही इस पहल को जनता का भी भरपूर सहयोग व सराहना मिल रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समाधान शिविर में आने वाले शिकायतों का तत्परता से समाधान करते हुए हर व्यक्ति को संतुष्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान करके आमजन का जीवन सरल बनाया जाए।

उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों की मुख्यमंत्री स्वयं मॉनिटरिंग करते है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के स्पष्ट निर्देश है कि अगर शिकायतकर्ताओं को एक ही मुद्दे के लिए बार-बार समाधान शिविरों में आना पड़ा तो अधिकारी की जवाबदेही होगी।इस बैठक में एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम बावल उदय सिंह, एसडीएम कोसली विजय कुमार यादव, सीटीएम प्रीति रावत सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top